पतना. फुटबॉल मैच से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दबोचा लिया. चोर नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया है. बुधवार को रांगा थाना क्षेत्र चुटिया गांव में फुटबॉल मैच चल रहा था. जिसे देखने बरहेट थाना क्षेत्र के खजूरखाल निवासी बड़का किस्कू अपनी मोटरसाइकिल से आया था. मोटरसाइकिल खड़ी कर वह मैच देख रहा था. इसी दौरान गाड़ी चोरी हो गयी. जिस पर उन्होंने तुरंत कमेटी के माध्यम से रांगा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने गश्ती दल को वाहन जांच करने का निर्देश दिया और एएसआइ परमजीत राम दलबल के साथ दुर्गापुर चेकनाका के पास वाहनों की जांच करने लगे. इसी दौरान उसे मोटरसाइकिल(जेएच17सी 7172) के साथ दबोच लिया गया. पूछताछ में वह नाबालिग निकला व अपना घर बरहेट थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ जेटके टोला बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है