बरहरवा. गुमानी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घुसा पानी शुक्रवार से धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया है. जलस्तर कम होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है. बरहरवा एवं पतना प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुमानी नदी का पानी घुस जाने से पिछले दो दिनों में काफी नुकसान हुआ है. अब जल स्तर घटने के बाद गांव की सड़कों पर आवागमन भी शुरू होने लगा है. वहीं, पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर भीमपाड़ा के पास जो पानी सड़क पर आ गयी थी, वह भी पानी नीचे उतर गयी है. नदी का पानी उतर जाने के बाद पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर भी आवागमन बहाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है