साहिबगंज. शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. प्रत्येक दिन शहर के चौक-चौराहा के अलावा स्टेशन चौक एवं दोनों रेलवे फाटक पर जाम का लगना आम बात हो गयी है. सोमवार को पूर्वी फाटक के निकट का इलाका जाम के कारण तकरीबन 40 मिनट तक थम सा गया. लोग धूप में अपने-अपने वाहन को खड़ा कर जाम से निकालने का रास्ता तलाश रहे थे, लेकिन निकल नहीं पा रहे थे. इसी बीच एक एंबुलेंस की सायरन भी सुनाई दी. जाम में फंस कर लगातार एंबुलेंस अपनी सायरन बजा रहा था, लेकिन एंबुलेंस को भी निकलने की जगह नहीं मिल पा रही थी. भीड़ इस कदर थी कि लोग दूर से देख कर अपना रास्ता बदल रहे थे. तकरीबन 40 मिनट के बाद पुलिस जवानों की मौजूदगी हुई. वाहन को आगे पीछे करवा कर बड़ी मुश्किल से जाम को हटवाया. जाम से हटाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है