साहिबगंज. लगातार बारिश होने के कारण साहिबगंज में गंगा का जलस्तर शुक्रवार को चेतावनी रेखा 26.25 मीटर ले पार कर गया. देर शाम तक 26.50 था, जो शनिवार की सुबह 6 बजे 26.65 मीटर पहुंच जायेगा. खतरे के निशान 27.25 मीटर से 60 सेमी नीचे है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारावासी सहित नगर के कमल टोला, पुरानी साहिबगंज, कबुतरखोपी, भरतीया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भटठा आदि निचले इलाके के लोगों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है. जानकारी के अनुसार, प्रति घंटा 1 सेमी गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है. खतरा का निशान 27.25 मीटर है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है