प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा स्टेशन चौक एवं पतना चौक के बीच लोहा पुल के समीप निर्माणाधीन पुल के वन-वे रास्ते पर शनिवार को एक पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 65ए 3177) फंस जाने के कारण लंबा जाम लग गया. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से काफी धीमी गति से चल रहा है. वन-वे रास्ते से एक ही गाड़ी पार होती है. ऐसे में जाम लग जाने से लोगों को ब्लॉक रोड या झिकटिया रोड होकर पतना चौक बरहेट की ओर जाना पड़ा. वहीं, सरकारी दफ्तर, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल एवं बरहरवा रेलवे स्टेशन अपने कार्य से जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है