बरहरवा. तापमान में लगातार बढ़ोतरी को लेकर लोग परेशान हैं. बीते कुछ वर्षों से केंद्र सरकार के द्वारा जलवायु परिवर्तन को संतुलित करने के लिए कई सकारात्मक प्रयास भी किये जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को पर्यावरण बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. क्रम में झारखंड के विभिन्न नगर निकायों में अमृत मिशन के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाये जाने की शुरुआत की जा रही है. अभियान में नगर निकाय क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. इस अभियान के तहत झारखंड के करीब 39 नगर निकायों में पौधरोपण किया जाना है. इसे लेकर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. जिसके आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक के द्वारा राज्य के विभिन्न प्रशासक-सह-नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त/उप नगर आयुक्त/विशेष पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है. राज्य के करीब 39 नगर निकायों में होगा पौधरोपण सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा राज्य के विभिन्न नगर निकायों में अमृत मिशन के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह, हजारीबाग, आदित्यपुर, देवघर, चास एवं मेदनीनगर नगर नगर निगम हैं. वहीं, चाईबासा, साहिबगंज, चक्रधरपुर, सिमडेगा, गोड्डा, गुमला, दुमका, मधुपुर मिहिजाम, चतरा, चिरकुंडा, लोहरदगा, झुमरीतिलैया, रामगढ़, पाकुड़ एवं सिमडेगा नगर परिषद के अलावे बासुकीनाथ, महागामा, बड़की सरैया, खूंटी, सरायकेला, बरहरवा, कोडरमा, बुंडू, जामताड़ा, राजमहल, लातेहार, हरिहरगंज, धनवार, एवं श्रीबंशीधरनगर नगर पंचायत में अभियान चलाया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की होगी अभियान में सहभागिता नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर निकायों को अमृत मिशन के साथ वृक्षारोपण अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शामिल करने को कहा गया है. इसके अनुसार, शहरी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए चल रहे प्रयासों के अनुरूप आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय अमृत मिशन के साथ मिलकर डे-एनयूएलएम के तहत वृक्षारोपण अभियान का कार्य किया जाना है. इस पहल का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में बढ़ते तापमान को कम करने और शहरों में हरित क्षेत्र को बढ़ाना है. इस अभियान में स्वयं सहायता समूह को शामिल करना है. बरहरवा नगर पंचायत के सिटी मिशन मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि इसे लेकर स्थल का चयन किया जा रहा है. बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के 93 एसएचजी ग्रुप की करीब 1000 महिलाओं का सहयोग इस अभियान में लिया जाएगा. कहते हैं अधिकारी नगर पंचायत बरहरवा के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत मिशन के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाने को लेकर निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. जल्द चयनित स्थानों में वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही लोगों को जलवायु परिवर्तन कम करने को लेकर जागरूक भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है