तीनपहाड़. राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहरी और कल्याणचक के बीच डोगाडिया पोखर के समीप शुक्रवार को जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लगभग 12 राउंड फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग वहां से भाग निकले. इस झड़प में करीब 10 मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, छोटा खुटहरी निवासी भंडारी साव की डोगाडिया पोखर के पास 18 बीघा जमीन है, जिस पर उनका परिवार वर्षों से खेती करता आ रहा है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि उक्त भूमि को किसी बबलू यादव नामक व्यक्ति को बेच देने की बात सामने आयी है, जिससे विवाद और गहरा गया. इस मामले में पहले भी पंचायत स्तर पर बात हुई थी और रविवार को पुनः पंचायत होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही एक पक्ष ने उस जमीन पर दखल के उद्देश्य से बांस का खंभा गाड़कर झोपड़ी बनाने का कार्य शुरू कर दिया. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग भी हुई, जिससे करीब 10 से 12 राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है. घटना स्थल पर पार्टी का आयोजन भी होना था, जहां झोपड़ी बनवाने वाले पक्ष द्वारा पहले ही बकरा काटा गया था, लेकिन गोलीबारी के चलते कार्यक्रम रद्द हो गया. सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एएसआई सनातन हेम्ब्रम, विनोद कुमार, रवींद्र राम सहित तालझारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस को घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त सभी बाइक जब्त कर थाना भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है