बरहरवा. थाना क्षेत्र के ग्वालखोर जलालपुर बाजार में अभिजीत मेहरा की मोबाइल दुकान में बीती रात दुकान के पीछे की दीवार काटकर मोबाइल सहित नकद चोरी का मामला प्रकाश में आया है. अभिजीत मेहरा ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. शनिवार की सुबह दुकान खोली तो देखा कि 7 से 8 ग्राहकों का मोबाइल फोन, पांच हेडफोन, 4 चार्जर एवं 1500 कैश चोरी हो गयी है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है