राजमहल.रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुनदाग ओपी की पुलिस राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में शटर कटर गिरोह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन-चार दिन पूर्व पुनदाग ओपी क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना में लगभग पांच लाख के जेवरात की चोरी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 8 से 10 की संख्या में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह का सदस्य पहुंचा था. हालांकि मुख्य तिजोरी को काटने में असफल रहने की बात बतायी जा रही है. इधर, रांची एफएसएल की टीम, सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहयोग से राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी जारी है. छापेमारी दल को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक पुलिस पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया है कि रांची पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है. कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है