साहिबगंज. मोती झरना का लुत्फ उठाने पहुंचनेवाले पर्यटकों की सुरक्षा का खास ख्याल पर्यटन विभाग की ओर से रखा जायेगा. पर्यटन विभाग के सहयोग से तार की जाली लगायी जायेगी. ताकि पहाड़ के ऊपर से गिरने वाले छोटे-छोटे बोल्डर और पत्थरों से बचाया जा सके. दरअसल, हाल के दिनों में पर्यटकों को पहाड़ के ऊपर से गिरने वाले पत्थरों से चोट लगी है. परेशानी हुई है. वर्ष 2004-05 में पहाड़ के ऊपर से गिरे पत्थर से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने बताया कि कुछ समय पूर्व पर्यटन विभाग की हुई बैठक में सुरक्षा के लिहाज से मोती झरना में तार की जाली लगाने का निर्णय लिया गया था. जल्द ही वन विभाग को एक से डेढ़ करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. फिलहाल वन विभाग की ओर से पहाड़ से बचाने के लिए बनायी गयी सीढ़ी के रास्ते को सुरक्षा के लिहाज से डीसी के निर्देश पर बंद कर दिया गया है. रास्ते को सुरक्षित बनाने के बाद ही खोला जायेगा. हालांकि वन विभाग की ओर से ऊपर कैफेटेरिया का निर्माण किया गया है, जैसे ही रास्ता का संचालन शुरू होगा कैफेटेरिया कभी शुभारंभ किया जायेगा. ताकि पहाड़ के ऊपर पहुंचने वाले पर्यटक कैफेटेरिया में चाय, कॉफी, स्नैक्स का लुत्फ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है