बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथि के रूप में कामेश्वर झा, अशर्फी साहा, जगदीश महतो, बिष्णु देव शर्मा, जानकी ठाकुर और अनुभव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. पाकुड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 159 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में साहिबगंज की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. इस तरह पाकुड़ की टीम ने यह मुकाबला 12 रन से जीत लिया. मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रसनजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बरहेट और गुमानी के बीच खेला गया, जिसमें गुमानी की टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य गांव और कस्बों के उभरते हुए खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है. जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें. मौके पर सौभिक सरकार, मानव दास, आयुष यादव, सिपाही यादव, सूरज सिंह, गौरव झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है