23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पापों से मुक्ति दिलाने के लिए कूस पर चढ़े थे प्रभु यीशु : फादर

जिले के विभिन्न कैथोलिक चर्चों में की गयी प्रार्थना सभा, जुटे समुदाय के लोग

साहिबगंज. शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. स्थानीय सदस्यों की मदद से चर्च में प्रार्थना की गयी. फादर मथियस हेंब्रम ने क्रॉस लेकर चर्च के अंदर चक्कर लगाये. उनके बताये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व एशिया में स्थित इजराइल के पास गुलगुता पहाड़ पर आज से करीब दो हजार साल पहले प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया था. परमेश्वर के पुत्र ने अपना बलिदान दिया था, क्योंकि समस्त मानव जाति उनकी मृत्यु द्वारा पाप से छुटकारा पा सके. उन्होंने कहा कि इजराइल में लोग अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए मेमने की बलि दिया करते थे. लेकिन कई नवियों ने पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि परमेश्वर मनुष्यों को पाप से छुटकारा दिलाने के लिए संपूर्ण बलिदान की व्यवस्था कर चुके हैं. इसलिए परमेश्वर के पुत्र के रूप में प्रभु यीशु को दुनिया में भेजा, ताकि उनके बलिदान से हमें उद्धार मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ही जगत के मेमना है, जिसने हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया है. जब प्रभु यीशु मसीह अपने चेलों के साथ गतसमनी बाग में आये, तो वहां सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया. महासभा में याजकों ने उन्हें मृत्युदंड देने की मांग की. कहा कि बाइबल के अनुसार याजकों के दबाव के कारण प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मृत्युदंड दिया गया. याजकों ने यीशु पर खुद को परमेश्वर का पुत्र कहने और यहूदियों का कहने का दोष लगाया था. मौके पर फादर एंब्रूश, अरूल डांस, फादर ईग्नासियस, फादर मिल्की मिंज, साइलेन मिंज, प्रदीप कुजूर, एसडीपीओ किशोर तिर्की, जोन बेसरा, सिस्टर मोनिका किस्कू, सिस्टर जमारिया, सिस्टर शीला मुर्मू, निधि हेंब्रम, सिस्टर लुसी, रोसी, मरीना, ललिता, हेलन, फ्रांससिका समेत सैंकड़ों अनुयायी महिला-पुरुष आदि मौजूद थे. गुड फ्राइडे व जुमा के मद्देनजर मस्जिद व चर्च के बाहर पुलिस बल तैनात फोटो नं 18 एसबीजी 54 है कैप्सन – शुक्रवार को तैनात पुलिस बल प्रतिनिधि, साहिबगंज गुड फ्राइडे व जुमा के मद्देनजर शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मस्जिदों के बाहर नमाज के समय व चर्च बाहर पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस दौरान एलसी रोड बड़ी व छोटी मस्जिद, रसूलपुर दहला मस्जिद, कुकीपाड़ा मस्जिद, हबीबपुर मस्जिद, बिचला टोला मस्जिद व शकरुगढ़ मस्जिद में एक पदाधिकारी चार जवानों को तैनात किया गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिश पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शहर के सभी मस्जिदों व चर्च के बाहर पुलिस बल को तैनात किये गये थे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel