प्रतिनिधि, बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के खिजूरखाल और सिमलढाब लैम्प्स में रविवार को किसानों के बीच धान बीज वितरण की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, सचिव मुजीबुर्रहमान, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, उप प्रमुख रूपक साह शामिल हुए. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने किसानों को धान बीज वितरित कर लाभान्वित किया. उन्होंने कहा कि किसानों को समय से पूर्व बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि किसान अपने-अपने खेतों में समय पर बीज डाल सकें. इसके लिए सरकार किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रही है. खिजूरखाल और सिमलढाब लैम्प्स में 100 किसानों को 25 किलोग्राम प्रति किसान की दर से धान बीज वितरित किया गया. मौके पर झामुमो नेता छवि हेम्ब्रम, सुनिराम हांसदा, राजाराम मरांडी, चार्ल्स सोरेन के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है