27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 मामले सामने आये, 27 का किया गया निबटारा

पतना प्रखंड मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पतना. झारखंड पुलिस की पहल पर जिला पुलिस की ओर से पतना प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रांगा थाना, बरहरवा थाना, कोटालपोखर थाना व बरहेट थाना क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरहरवा एसडीपीओ ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस की अनोखी पहल पर नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाया गया है. वहीं डीएसपी ने लोगों को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, सड़क सुरक्षा नियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अवैध जमावड़ा, चोरी, एसटी-एससी अत्याचार, मानव तस्करी, डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थों का सेवन एवं उत्पादन पर रोक, साइबर ठगी, चिटफंड, डायल 112, 1930, जीरो तथा ऑनलाइन एफआइआर, छिनतई, मारपीट, दंगा सहित अन्य विषयों पर जागरुक करते हुये उसके प्रभावी कानूनों की जानकारी दी. कार्यक्रम में सर्वाधिक बरहरवा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी. जिसमें बरहरवा थाना संबंधित 9, बरहेट थाना से संबंधित 5, कोटालपोखर थाना संबंधित 3 व रांगा थाना संबंधित 3 मामले कुल 20 शिकायत दर्ज किये गये. बरहरवा एसडीओपी नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि जन शिकायत समाधान केंद्र में कुल 50 मामले आये जिसमें से 27 का निबटारा किया गया. जिन मामलों का निपटारा अन्य विभागों बीडीओ, सीओ व नगर पंचायत से संबंधित हो, तो उन मामलों का प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा और सभी मामलों का निष्पादन ससमय किया जायेगा. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, पतना बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, एसआई सत्यवान कुम्भकर, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन भैया, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई वीरेंद्र सोरेन के अलावे सभी पुलिस थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel