प्रतिनिधि, साहिबगंजस्वच्छता अभियान अंतर्गत शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन, टीआरडी डिपार्टमेंट, आइओडब्ल्यू, पीडब्लूआइ, सिग्नल डिपार्मेंट, इलेक्ट्रिक डिपार्मेंट, कॉमर्शियल डिपार्मेंट, लोको व डीएमयू मेंटेनेंस शेड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध किया है. इसके लिए सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और कैंपस में पौधरोपण किया. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है. मालदा मंडल एक अगस्त से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान मना रहा है. पहले दिन स्वच्छता की शपथ दिलायी और पौधरोपण किया गया. रेलवे कॉलोनी व कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया जायेगा. यात्रियों के बीच जागरुकता फैलाया जायेगा. मौके पर एइएन वेद व्यास शरण, विकास कुमार, प्रेम शंकर पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, जीआरपी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सहित रेलवे कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है