27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ माह से फरार रामनाथ हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि 2 नवंबर 2024 को रामनाथ ईश्वर मुर्मू उर्फ ईश्वर मुर्मू के हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत पोलमा निवासी रामनाथ मुर्मू हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आठ महीने से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि 2 नवंबर 2024 को रामनाथ ईश्वर मुर्मू उर्फ ईश्वर मुर्मू के हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मृतक की पत्नी ताला बीटी मुर्मू ने आवेदन दिया था. हत्याकांड में दो लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें मुन्ना पांडे को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अम्बाडीहा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. क्या है मामला रामनाथ मुर्मू की हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया गया था. दरअसल मुन्ना पांडे व भीष्म यादव दोनों एक जमीन लेना चाह रहा था, लेकिन रामनाथ मुर्मू उसे देने से इनकार कर रहे थे. इस संबंध में मृतक की पत्नी ताला बीटी मुर्मू ने बताया था कि हत्या के एक दिन पूर्व मुन्ना पांडे व भीष्म यादव उनके घर आकर जमीन लेने के मामले में धमकी दिया था. उन्होंने बताया घटना वाली रात करीब आठ बजे मेरे पति ईश्वर मुर्मू पेशाब करने घर से बाहर निकले थे तभी पहले से घात लगाए बैठे मुन्ना पांडे व भीष्म यादव ने उनपर हमला कर दिया था. मारपीट करते हुए मेरे पति को गोली मार दी, जिसमें मेरे पति जमीन पर गिर गए. इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel