प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय श्रीधर में बुधवार को राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने विद्यालय में पठन-पाठन से जुड़ी समस्याएँ, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान छात्रों को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने पर चर्चा की गई. विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि राजमहल विधानसभा के अंतर्गत सभी विद्यालयों में छात्रों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि उधवा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त क्लासरूम बनाने का कार्य चल रहा है और आगे भी विद्यालयों की मांग के अनुसार कार्य किया जाएगा. साथ ही विद्यालय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौर चंद्र मंडल, श्रीधर पंचायत के मुखिया तमाल मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ, गणेश कीर्तनिया, एखलाकुर रहमान, गणेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है