24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sahibganj News: साहिबगंज में रात के अंधेरे में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Sahibganj News: साहिबगंज जिले में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस के आने के बाद उसने राहत की सांस ली. बरहरवा के एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें. गांव में ऐसी अफवाह फैलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Sahibganj News: पतना (साहिबगंज)-रात में प्रेमिका से मिलने की चाहत एक प्रेमी को भारी पड़ गयी. साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी बच्चा चोर की अफवाह में पिट गया और करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद प्रेमी की सांस में सांस आयी. रविवार की रात करीब 8 बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरडाहा गांव का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. अपने दोनों दोस्तों को निगरानी का जिम्मा देकर वह प्रेमिका के पास गया. मुलाकात का सिलसिला शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था कि गांव के कुछ युवक उस ओर आने लगे. इसे देखकर उसके दोनों दोस्तों ने आगाह किया और भाग गए. प्रेमिका ने भयवश घर का रास्ता पकड़ लिया और प्रेमी वहीं कहीं झाड़ी में छिप गया और फिर पकड़ा गया.

लाठी, डंडे व हरवे-हथियार के साथ लोग ढूढ़ने लगे


झाड़ी में हलचल होते देखकर गांव के उन लोगों को संदेह हुआ और वे उस ओर गये. वहीं छिप कर बैठा प्रेमी पकड़े जाने के भय से भागने लगा, जिसे चोर समझकर वे लोग पीछा करने लगे और हल्ला मचाने लगे. बच्चा चोर एवं किडनी चोर की अफवाह पूरे गांव में फैल गयी. लोग लाठी, डंडे, हरवे-हथियार के साथ उसे ढूंढने लगे. इस दौरान पांच टोले के करीब 500 से अधिक ग्रामीण उक्त युवक की खोजबीन के लिये इकट्ठे हो गये. पुआल की ढेर से उसे पकड़ कर बंधक बनाकर जमकर पिटायी कर दी और ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. इस बीच मामले की सूचना रांगा थाना पुलिस को दे दी गयी.

उग्र हुई भीड़ को समझाने में पुलिस के भी छूटे पसीने


मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रांगा थाना पुलिस ने जैसे ही युवक को वहां से थाने ले जाने का प्रयास किया, ग्रामीण उग्र हो गये और युवक को पकड़ कर गांव में ही पंचायती करने की मांग करने लगे. उग्र भीड़ को समझाने-बुझाने एवं मनाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. तकरीबन एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवी के हस्तक्षेप से प्रेमी को पुलिस अपनी अभिरक्षा में थाने ले गयी.

ऐसी अफवाहों पर न दें ध्यान : एसडीपीओ


बरहरवा के एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अगर गांव में ऐसी अफवाह फैलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, समाजसेवी व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही अफवाहों पर लगाम लगाया जा सकता है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2025: झारखंड में ईद का जश्न, मस्जिदों में नमाज अदा कर दी मुबारकबाद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel