Sahibganj News: मंडरो (साहिबगंज)-साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती मलेरिया पीड़ित बच्ची नगरभिट्ठा निवासी डेढ़ वर्षीया प्रमिला पहाड़िन की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. सोमवार की रात नगरभिट्ठा की रहने वाले प्रेमी पहाड़िन (6 वर्ष), पिंकी पहाड़िन (8 वर्ष), मोनू पहाड़िन (7 वर्ष) एवं प्रमिला पहाड़िन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी का इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा था, लेकिन डेढ़ वर्षीय प्रमिला की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गयी. अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इस गांव में पिछले 13 दिन में छह बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य प्रशासन सजग है. इसके बावजूद प्रमिला को नहीं बचाया जा सका.
बच्चियों को रात में ही कराया गया था भर्ती
नगरभिट्ठा पहाड़ पर चालू पहाड़िया के घर पर सभी बच्चियों के बीमार होने की सूचना मंडल बीपीएम अमन कुमार भारती व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सलखु चंद्र हांसदा को मिली तो उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सहयोग से तत्काल इलाज करते हुए रात में ही साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढे़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड में अब इन्हें ही मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, हेमंत कैबिनेट से 16 प्रस्तावों पर मुहर
12 से 23 मार्च के बीच इन बच्चों की हो चुकी है मौत
एतवारी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-बिजु पहाड़िया
बेपर पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-गोली पहाड़िया
जीता पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-चांदु पहाड़िया
विकास पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-आसना पहाड़िया
सजनी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-सोमरा पहाड़िया
ये भी पढे़ें: IPS Transfer & Posting: अनिल पालटा बने नए रेल महानिदेशक, MS भाटिया को मिला ये पद, झारखंड में सात के तबादले