24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sahibganj: बरहेट में बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर हमला, ASI सहित 3 घायल

Sahibganj: साहिबगंज के बरहेट में बच्चा चोर की अफवाह फैलने पर पुलिस पर हमला किया गया. इस हमले में एएसआइ सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. इस दौरान पुलिस वाहन के शीशे भी टूट गए. इस मामले में 20 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार देर रात जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव में बच्चा चोर की अफवाह मिलने पर पहुंची पुलिस पर हमला किया गया. इसमें ASI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों में एएसआइ पवन कुमार, हवलदार सादिक अली और ललित चौहान शामिल हैं. इनमें से ललित कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पुलिस पर किया हमला

बताया गया कि इस क्षेत्र में कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह काफी फैल रही है. ऐसे में जब चिहारपहाड़ गांव के लोगों द्वारा पुलिस को बच्चा चोर आने की जानकारी मिली, तो पुलिस वहां पहुंची. लेकिन मौके पर पुलिस को कोई बच्चा चोर नहीं मिला. यह बात पुलिस गांववालों को समझाने लगी कि गांव में कोई बच्चा चोर नहीं है. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी के शीशे टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए.

Also Read: Ranchi News: रिम्स के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगाई प्रमोशन की फाइल

20 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ. इसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए गंभीर रूप से जख्मी ललित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उक्त मामले में एएसआइ पवन कुमार के बयान पर बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें 20 नामजद सहित सात अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, घटना को लेकर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस ग्रामीणो की सुरक्षा करती है, ऐसे में किसी तरह की अफवाह फैलाना अच्छी बात नहीं है. फिर जब पुलिस उनकी मदद के लिए पहुंचती है, तो लोग उनसे ही उलझने लगते हैं. एसडीपीओ ने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Also Read: रांची में चर्चा का विषय बना ‘डॉग रैगनार’ का बर्थडे वाला पोस्टर, पहलगाम की घटना के बाद अब सादगी से मनेगा जन्मदिन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel