24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में डूबे बच्चे का 24 घंटे बाद मिला शव

चाचा के साथ गंगा स्नान करने गया था संतोष, हादसे के बाद घर में मातम

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा टोली, पुरानी साहिबगंज निवासी संतोष तांती के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार तांती की रविवार को गंगा में डूबने से दुखद मृत्यु हो गयी. परिजनों द्वारा गंगा में डूबने की सूचना रविवार सुबह लगभग 9 बजे पुलिस प्रशासन को दी गयी थी. पुलिस और प्रशासन की ओर से काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे सत्यम का शव साहिबगंज गंगा घाट से बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि सत्यम रविवार सुबह अपने चाचा गुड्डू तांती के साथ गंगा स्नान के लिए गया था. स्नान के बाद उनके चाचा घर लौट आए, लेकिन सत्यम रास्ते से वापस लौटकर दोबारा गंगा स्नान के लिए चला गया और फिर से लापता हो गया. सत्यम के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बावजूद उन्होंने गंगा किनारे लगातार खोजबीन जारी रखी. अंततः सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे, लगभग 24 घंटे बाद, सत्यम का शव गंगा से स्वतः बाहर आ गया. शव दिखते ही परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाला. इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां डॉ. पिंकु चौधरी की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम तीन भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel