बरहरवा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में डायरिया की रोकथाम को लेकर नगर पंचायत बरहरवा की ओर से सभी वार्डों में 1 से 14 अगस्त तक निर्धारित दिनों में शिविर लगाये जायेंगे. शनिवार को ””””स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 ”””” के तहत वार्ड संख्या 1, 2 व 3 के लोगों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र झालदिग्घी में शिविर लगाया गया. जहां संभावित डायरिया के मरीजों की जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यक औषधि मुहैया करायी गयी. इसके अलावा जागरूक किया गया. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 4, 5, 9 एवं 10 के लिए 4 अगस्त को बड़ी दुर्गा मंदिर हाटपाड़ा के निकट, वार्ड 6, 7 व 8 के लिये 6 अगस्त को कालीतल्ला दुर्गा मंदिर परिसर, वार्ड 12 और 13 के लिये 8 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय बरहरवा एवं वार्ड 11 और 14 के लिए 12 अगस्त को कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर परिसर में कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त कैंप के संचालन के लिये जीएनएम मेरी हांसदा, एमपीडब्ल्यू शंभु रजक, अब्दुल शेख, सिंधु कुमारी, प्रभाष पासवान व मोहम्मद तस्लीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर प्रतिनियुक्त कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है