बरहरवा. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के फरक्का धुलियान शमशेरगंज में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध के बाद भड़की हिंसा मे मारे गए लोगों के परिजन पश्चिम बंगाल से भाग कर झारखंड में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं. बंगाल में भड़की हिंसा पर झारखंड पुलिस भी पूरी तरीके से एक्टिव हो गयी है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. साहिबगंज एसपी के निर्देश पर बरहरवा थाना क्षेत्र के बरारी रूपशपुर, करैला,लाधोपाड़ा, भवानंदपुर, मसलंदपुर, बिन्दुपाड़ा इलाके में नजर बनाये रखने के लिए दो पुलिस पदाधिकारी और 10 जवानों की विशेष तैनाती की गई है. इन सभी को एक कैंप बनाकर उक्त इलाके में रहकर ग्रस्त करने का निर्देश दिया गया है और हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बरहरवा एसडीपीओ बरहरवा थाना प्रभारी कुथल पोखर, थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाके में पूरी तरीके से चौकस रहने का निर्देश साहेबगंज एसपी की ओर से दिया है. पुलिस भी इन इलाके में लगातार जांच अभियान भी कर रही है. झारखंड से पश्चिम बंगाल की ओर आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है