प्रतिनिधि, मंडरो. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को मंगल दिवस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, आवास एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. जेएसएलपीएस के बीपीएम ब्रह्मानंद महतो एवं सीसी को दीदी बाड़ी योजना की चयनित सूची की पारदर्शिता और क्रियान्वयन संबंधी निर्देश दिए गए. बिरसा हरित ग्राम योजना में सखी मेट का चयन कर बागवानी योजना से टैग करते हुए सामूहिक रूप से कार्य करने को कहा गया. सभी रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को एक सप्ताह में पूर्व वित्तीय वर्ष की वृक्षारोपण योजनाओं का निरीक्षण कर सृजित मानव दिवस का आकलन कर प्रतिवेदन देना होगा. सोकपिट और दीदी बाड़ी योजना को प्राथमिकता देकर स्वीकृति प्रदान करते हुए मानव दिवस का सृजन किया जाएगा. बैठक में बीपीओ अभिषेक आनंद, बीपीएम ब्रह्मानंद, सहायक अभियंता शशि शेखर, कनीय अभियंता, रोजग़ार सेवक एवं जेएसएलपीएस के सीई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है