साहिबगंज. पीएमश्री उत्क्रमित राजकीय उच्च विद्यालय नगरपालिका कन्या साहिबगंज के प्रांगण में शनिवार को अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में आसपास के तीन विद्यालयों के करीब 42 छात्र/छात्राएं शामिल हुए. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पीएमश्री उत्क्रमित राजकीय उच्च विद्यालय नगरपालिका कन्या साहिबगंज की श्रेया कुमारी को प्राप्त हुआ, जिनका प्रोजेक्ट “स्मार्ट सिटी” था. द्वितीय स्थान यमुनादास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय साहिबगंज की सौम्या कुमारी के नाम रहा, जिनका प्रोजेक्ट “नेचुरल फार्मिंग ” था. तृतीय स्थान उच्च विद्यालय पुरानी साहिबगंज की गुंजन, कोमल और दर्पण कुमारी को क्लीनिंग मशीन के प्रोजेक्ट के लिए मिला. विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में इंटर राजस्थान विद्यालय, साहिबगंज के सचिन कुमार और सीएम एसओई कन्या पोखरिया साहिबगंज के मनोहर कुमार शर्मा की भूमिका रही. प्रदर्शनी में पीएमश्री विद्यालय नगरपालिका के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो फारूक हुसैन, मो यूसुफ, प्रदीप कुमार मोदी, राजेश कुमार पंडित, रेखा कुमारी, अंजनी कुमारी, विजय कुमार, प्रियंका कुमारी, भोला पासवान (प्र. प्र. अ.), प्रिया कुमारी, रश्मि कुमारी, सुजीत विश्वास, निरोजनी मरांडी, अनिकेत सर, बबीता कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल सभी छात्र/छात्राएं, शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा निर्णायक मंडल के सचिन कुमार और मनोहर कुमार शर्मा को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो फारूक हुसैन ने धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है