तीनपहाड़. तालझारी प्रखंड के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय वृंदावन के प्रांगण में लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे विद्यालय परिसर में अंधेरा पसरा हुआ है. विद्यालय के बच्चों के पठन-पाठन सहित अन्य कार्यों में काफी कठिनाई हो रही है. गर्मी में छात्र परेशान हो रहे हैं. बच्चों में सांप सहित अन्य जहरीले जीव जंतु के आने का भय बना हुआ है. छात्रों ने बताया कि 16 जुलाई को अचानक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. आवासीय विद्यालय के बच्चे मोमबत्ती जला कर पढ़ाई कर रहे हैं. इससे बहुत परेशानी हो रही है. इसी ट्रांसफॉर्मर से लगभग 35 उपभोक्ताओं का कनेक्शन है, जिससे ये उपभोक्ता अपने घरों में बिजली का उपयोग करते हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण सभी घरों में अंधेरा पसर गया है. बिजली विभाग का इस तरफ ध्यान नही है. इस ट्रांसफॉर्मर के जले लगभग छह दिन बीत गये, लेकिन बिजली विभाग ने नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया. उपभोक्ता सहित प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कहा गया था कि दो दिनों में ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा, लेकिन अभी तक नही लगा है. इससे विद्यालय के बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कहते हैं प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जले छह दिन बीत गया, लेकिन विभाग की ओर से नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. इससे काफी परेशानी हो रही है. -नीलम बेसरा, प्रभारी प्राचार्य, आवासीय विद्यालय वृंदावन कहते हैं मुखिया वृंदावन पंचायत के मुखिया ने कहा कि 16 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ को दी गयी. उन्होंने तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही, नहीं लगा. -पौलुस मुर्मू, वृंदावन पंचायत कहते हैं जेइ बिजली विभाग के जेइ ने कहा कि सारा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. कल तक दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. -चंदन कुमार, जेइ, राजमहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है