संवाददाता, साहिबगंज. झामुमो जिला सचिव सुरेश टुडू ने बोरियो विधानसभा क्षेत्र के मंडरो प्रखंड समिति एवं कार्यकारिणी सदस्यों के निर्णय के बाद छह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी में रहते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिलने पर छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासित किये जाने वालों में छोटा लक्ष्मी निवासी जब्बार अंसारी, महुआकोल निवासी मंजर आलम, धोबोना निवासी भावान सोरेन, अंबाडीह कादिरनगर निवासी नईम अंसारी, धनवासी की मेरी मुर्मू, पिंडरा नया टोला के दीपक साह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मंडरो प्रखंड समिति के अध्यक्ष सुबोध सोरेन द्वारा भेजे गए पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि ये सदस्य पार्टी हित में कार्य नहीं कर रहे थे तथा विधानसभा चुनाव से पूर्व ही शामिल हुए थे. नयी प्रखंड समिति के गठन के बाद ये सदस्य आज तक किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. कहा गया कि इससे यह स्पष्ट होता है कि इनकी मंशा पार्टी को नुकसान पहुंचाने तथा पार्टी की आंतरिक जानकारियां बाहर पहुंचाने की थी. इसी आधार पर प्रखंड समिति द्वारा की गयी अनुशंसा को स्वीकृति देते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है