बोरियो. मदरसा नूरुल होदा के मैदान में कुल्लिया फातिमातुज जहरा लिल बनात की ओर से जलसा का शुभारंभ रविवार देर शाम को हुआ. जलसा कमेटी के सचिव रिजवान अंसारी, अध्यक्ष मौलवी इम्तियाज इस्लाही, कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि जलसा में देश व विदेश के वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को दीन और इस्लाम की बातें बताकर उसपर अमल करने का संदेश दिया. मुख्य वक्ता सऊदी अरब से मेराज रब्बानी, मुंबई से सनाउल्लाह मदनी व मौलाना मुस्तफा अजमल मदनी धार्मिक जलसा में पहुंचे जनसमूह को देर रात को कुरान व हदीश व दीन की राह पर हमेशा चलने की हिदायत दी. पांचों वक्त की नमाजे पढ़ने की बात कही. मेराज रब्बानी ने कहा कि कुछ लोग इस्लाम से भटक गये है. सीधी राह पर चलने की हिदायत दी. कहा कि आंखों की ठंडक नमाज है. इसलिए मुसलमानों के लिए पांच वक्त का नमाज पढ़ना फर्ज है. मौके पर जलसा कमेटी के सचिव रिजवान अंसारी, मौलाना इम्तियाज अहमद, सकील अहमद, कुर्बान अंसारी, मुख्तार अली, मो जहांगीर, जावेद अख्तर, अकबर अली, मंजूर आलम, अजीजुर्रहमान, मुजाहिद अंसारी, आलम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है