उधवा . दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत नया हाटपाड़ा मैदान में मंगलवार देर रात भव्य मुहर्रम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एम.टी. राजा तथा विशिष्ट अतिथि पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के उपरांत दोनों अतिथियों ने लाठी भांजकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मंच से लोगों को संबोधित किया. विधायक मो. ताजुद्दीन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में आवश्यक हैं. इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बना रहता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, लेकिन सही मंच के अभाव में वे पीछे रह जाती हैं. ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. वहीं बरकत खान ने कहा कि खेलों से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. टूर्नामेंट को उन्होंने एक अनिश्चितताओं का खेल बताते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. खेल की रोमांचकता अंतिम क्षण तक बनी रही. खिलाड़ियों ने ढोल, लाठी, फरसा तथा कुश्ती जैसे पारंपरिक करतबों का अद्भुत प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में जज की भूमिका में जिब्राइल हुसैन, अब्दुल्ला तथा ताहुत रेजा उर्फ मिस्टर शामिल थे. टूर्नामेंट कमिटी के अनुसार प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न स्थानों से कुल छह टीमों ने भाग लिया. शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की बांगी टोला फील्ड कॉलोनी टीम ने शाहजहां शेख की कप्तानी में 248.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पश्चिम बंगाल की आलोदि टोला टीम 248 अंकों के साथ उपविजेता बनी. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ, अली हसन, ऐनुल हक अंसारी, अखलाकुर रहमान, जमाल शेख, इकबाल उर्फ बुलेट, इरफान अली, तजरुल हक, जैनुल आबेदीन, मेहबूब आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत नया हाटपाड़ा मैदान में मंगलवार देर रात भव्य मुहर्रम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एम.टी. राजा तथा विशिष्ट अतिथि पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के उपरांत दोनों अतिथियों ने लाठी भांजकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मंच से लोगों को संबोधित किया. विधायक मो. ताजुद्दीन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में आवश्यक हैं. इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बना रहता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, लेकिन सही मंच के अभाव में वे पीछे रह जाती हैं. ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. वहीं बरकत खान ने कहा कि खेलों से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. टूर्नामेंट को उन्होंने एक अनिश्चितताओं का खेल बताते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. खेल की रोमांचकता अंतिम क्षण तक बनी रही. खिलाड़ियों ने ढोल, लाठी, फरसा तथा कुश्ती जैसे पारंपरिक करतबों का अद्भुत प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में जज की भूमिका में जिब्राइल हुसैन, अब्दुल्ला तथा ताहुत रेजा उर्फ मिस्टर शामिल थे. टूर्नामेंट कमिटी के अनुसार प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न स्थानों से कुल छह टीमों ने भाग लिया. शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की बांगी टोला फील्ड कॉलोनी टीम ने शाहजहां शेख की कप्तानी में 248.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पश्चिम बंगाल की आलोदि टोला टीम 248 अंकों के साथ उपविजेता बनी. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ, अली हसन, ऐनुल हक अंसारी, अखलाकुर रहमान, जमाल शेख, इकबाल उर्फ बुलेट, इरफान अली, तजरुल हक, जैनुल आबेदीन, मेहबूब आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है