24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिकाओं को ब्यूटीशियन व अन्य कोर्स के लिए किया जागरूक

एंटी साइबर क्राइम पर छात्राओं को जागरूक किया गया

साहिबगंज. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बोरियो में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन डीएसडब्ल्यूओ चित्रा यादव के निर्देश पर शनिवार को किया गया, जिसमें मंथन संस्था, मुख्यमंत्री सारथी योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को न सिर्फ शिक्षा, बल्कि कौशल विकास, आत्मरक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत तीन माह का कौशल प्रशिक्षण यथा स्विंग मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी सहायक, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन एवं कंप्यूटर जैसे ट्रेड की जानकारी दी गयी. मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा ने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, पोक्सो एक्ट एवं यौन शोषण से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक मोहम्मद इकबाल ने नशा मुक्ति और किशोर न्याय अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की. शोभा कुमारी ने स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर एवं दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की जानकारी साझा की. एंटी साइबर क्राइम पर छात्राओं को जागरूक किया गया कि साइबर अपराध की स्थिति में वह टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं. मौके पर कई शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel