साहिबगंज. जिला मुख्यालय स्थित विद्युत पावर ग्रिड बेतौना में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 7:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने के कारण साहिबगंज शहर समेत जिले के कई प्रखंड की आपूर्ति लगभग 8 घंटे तक बाधित रही. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा रांची हेडक्वार्टर को विद्युत आपूर्ति बंद होने की सूचना दी गयी. ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने की बात कही गयी. वहीं स्थानीय अधिकारियों की सूचना पर दुमका से संचालन लाइन के अधीक्षण अभियंता ने भी विस्तृत रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जानकारी ली. तुरंत ट्रांसफाॅर्मर ठीक करने वाले तकनीकी इंजीनियरों की टीम साहिबगंज के लिए रवाना कर दिया, जो करीब 3 घंटे के बाद साहिबगंज पावर ग्रिड पहुंच गयी. गोविंद यादव जनरल मैनेजर विद्युत संरक्षण दुमका, राकेश कुमार जनरल मैनेजर विद्युत वितरण दुमका, विद्युत अधीक्षण अभियंता नाथन रजक, विद्युत अधीक्षण अभियंता संरक्षण राहुल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत संचालन प्रभु कुमार, कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी ने ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की. लगभग 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. कहते हैं जीएम गुरुवार की शाम पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आने की सूचना प्राप्त हुई थी. विद्युत आपूर्ति पूरे शहर में पूरी तरह से बाधित हो गयी थी. अधिकारियों की टीम साहिबगंज पावर ग्रिड को भेजा गया. देर रात साहिबगंज स्थित पावर ग्रिड पहुंच गया, मैंने दुमका से ही पूरे मामले पर नजर बनाये रखा था. कुछ सामान पाकुड़ से लाया गया. कुछ सामान के साथ टेक्नीशियन को देवघर से बुलाया गया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी. पावर ग्रिड में कुछ समस्याएं हैं, जिसे बहुत जल्द निबटा दिया जायेगा. शिवा शंकर सिंह, जीएम दुमका, ट्रांसमिशन लाइन पावर ग्रिड में गुरुवार की शाम चार्जर और बैटरी में खराबी आने की सूचना मिली थी, जिसे वरीय अधिकारियों की सूचित किया गया. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुपालन में काम किया गया है. इस दौरान चार्जर और बैटरी से लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. भविष्य में व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा और वैकल्पिक सामान भी ग्रिड में रखा जायेगा. ताकि खराबी आने पर कम समय में सुधार लाया जा सके. प्रभु रंजन, कार्यपालक अभियंता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है