साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा लोहंडा में तीन वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली है. तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक की पहचान कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. बाइक की पहचान कर ली गयी है. याद हो कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा लोहंडा में शुक्रवार संध्या तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी थी. बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया था. घायल बालक की पहचान छोटा लोहंडा निवासी दिलीप मंडल के 3 वर्षीय पुत्र जय मुंडा के रूप में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है