साहिबगंज. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने शुक्रवार को पुरानी साहिबगंज ओझा टोली प्रांगण में बाबा गाजेश्वर नाथ धाम में नवनिर्मित कीर्तन भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह से पूर्व कीर्तन भवन में 24 घंटे का अखंड रामायण का पाठ किया गया. सभी अतिथियों को कमेटी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्णाहुति शुक्रवार की देर शाम सत्यनारायण भगवान के पूजा के साथ हुई. अखंड रामायण में पंडित अजय पांडेय, यजमान ओमप्रकाश ओझा, पवन ओझा, अनिल पांडेय के साथ मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष देव कुमार ओझा लगे रहे. मौके पर राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, बबलू मिश्रा, निर्भय ओझा, त्रिलोकी नाथ ओझा, ओमप्रकाश ओझा, श्रीकांत ओझा, कौशल किशोर ओझा, देव कुमार ओझा, डब्ल्यू ओझा, पवन ओझा, रमेश पांडेय सहित कई ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है