24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमानी प्रभावित लोगों के साथ नुकसान की सूची बनाने का दिया निर्देश

डीसी ने गुमानी नदी से प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रखंड कार्यालय का भी देखा हाल

बरहरवा. पिछले दिनों गुमानी के उफान पर रहने से प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को उपायुक्त हेमंत सती ने पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बिशनपुर पंचायत के नक्शीमल पहुंचकर गुमानी नदी के किनारे प्रभावित सड़क एवं तटबंध का निरीक्षण किया. जहां स्थानीय लोगों ने भी बाढ़ की समस्या से डीसी को अवगत कराया. जिस पर उन्होंने वहां मौजूद अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये प्रभावित लोगों की सूची तैयार करने एवं इलाके में हुये नुकसान की भी सूची बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यक मदद है, वह सरकार देगी. इसके बाद उपायुक्त ने श्रीकुंड पंचायत के चांदघाट, दरियापुर पंचायत के काकजोल, चाकपाड़ा सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया. इसके अलावे कालू पंचायत के कमालपुर गांव पहुंचकर उन्होंने शुक्रवार को खुदाई के दौरान खेत मिली सैकड़ों वर्ष पुरानी दैवीय मूर्ति का अवलोकन किया और कहा कि मूर्ति पाल कालीन प्रतीत होती है. पुरातत्व विभाग से इसकी जांच करायी जायेगी. इधर, प्रखंड कार्यालय एवं लाइब्रेरी रूम के निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिया. मौके पर बरहरवा सीओ रामजी वर्मा, बीडीओ सन्नी कुमार दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, मोहम्मद नेहाल, मुखिया मोहम्मद काबिल, अनिता हेंब्रम, मोहम्मद सफातुल्ला सहित अन्य मौजूद थे. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम ने साहिबगंज डीसी हेमंत सती से दूरभाष पर वार्ता की. विधायक ने नुकसान के संबंध में डीसी से जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel