बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर तेली टोला में हनुमान मंदिर के बगल में तुलसी पीढ़ा निर्माण को लेकर बगल की जमीन के रैयत अजय साह एवं ग्रामीणों के बीच हुई विवाद के बाद कोटालपोखर थाना परिसर में जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की बैठक कर विवाद को सुलझा लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंदिर के बगल में तुलसी पीढ़ा निर्माण कराया जा रहा था, तभी बगल के जमीन मालिक मयूरकोला के अजय साहा के द्वारा विरोध जताए जाने के बाद विवाद हो गया था. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. थाना के सब इंस्पेक्टर संग्राम सोय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को सुलझा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है