तालझारी. डीसी द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम ने बुधवार को तालझारी अंचल क्षेत्र के बेकचुरी मौजा में संचालित एक क्रशर पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो के नेतृत्व में की गई. निरीक्षण के दौरान मजदूर मौके से भाग गए, जिससे दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी. क्रशर में खनन संबंधित सरकारी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था. स्थल पर अनुज्ञप्तिधारी से संबंधित सूचना पट नहीं था, जल छिड़काव, वाटर स्प्रिंकलर, बेल्ट कन्वेयर पर टिन शेड या ग्रीन क्लॉथ की व्यवस्था नहीं थी, वृक्षारोपण नहीं किया गया था, और चारदीवारी भी अधूरी थी. जीएमएमएस पोर्टल के अनुसार सीटीओ की वैधता 25 मई 2025 तक ही थी. उक्त अनियमितताओं के कारण क्रशर को तत्काल सील कर इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेजी जाएगी. टीम में अंचल अधिकारी सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद ,थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, खनन निरीक्षक, साहेबगंज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है