23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत से बकरी भगाने के दौरान करंट लगने से मौत

छह माह से झुका था बिजली तार

बोरियो . थाना क्षेत्र के पुआल गांव में करंट लगने से 46 वर्षीय रामजीत पंडित की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वे अपने खेत से बकरी भगाने गए थे और वहां झूल रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए. तार खेत के पास काफी नीचे लटक रहा था, जिसे वे देख नहीं सके. करंट लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए और परिजन उन्हें सीएचसी बोरियो लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि यह तार पिछले छह माह से झूल रहा था. इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग के मिस्त्री और पावर सब-स्टेशन को दी गयी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर तार को ठीक किया गया होता तो यह हादसा नहीं होता. रामजीत पंडित अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और राजमिस्त्री का कार्य करके घर का पालन-पोषण करते थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनीष ने परिवार के भरण-पोषण के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, बिजली विभाग के सहायक अभियंता शम्भूनाथ चौधरी ने कहा कि उन्हें झूलते तार की कोई सूचना नहीं मिली थी. यदि किसी क्षेत्र में ऐसा मामला हो, तो विभाग को तुरंत सूचित किया जाए, ताकि तुरंत मरम्मत की जा सके. मुआवजे को लेकर एक कमिटी गठित होगी जो राशि तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel