राजमहल.कुछ दिनों पूर्व साहिबगंज जिला मुख्यालय में स्थानांतरित हुआ लघु सिंचाई विभाग का राजमहल कार्यालय अब पुनः राजमहल में स्थापित कर दिया गया है. यह निर्णय विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के माध्यम से आयोजित दिशा की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के उपरांत लिया गया. राजमहल प्रखंड कार्यालय भवन में नवनिर्मित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय का उद्घाटन विधायक एम.टी. राजा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राजमहल एक कृषि-प्रधान क्षेत्र है, जहां सिंचाई से संबंधित अनेक योजनाओं की आवश्यकता है. ऐसे में लघु सिंचाई विभाग का स्थानीय स्तर पर कार्यालय होना अति आवश्यक था, ताकि क्षेत्र के किसान और आमजन अपनी समस्याएं सीधे विभाग के समक्ष रख सकें. विधायक ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में लघु सिंचाई से संबंधित लंबित परियोजनाओं एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जा सके. कार्यक्रम में सहायक अभियंता चेतन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है