साहिबगंज. बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपा पहाड़ पीर स्थान के पास रविवार सुबह मुख्य सड़क पर फरक्का से मछली लेकर आ रहा पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में तीन लोग घायल हो गये. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दूसरे वाहन से उसे सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज निवासी रंजन कुमार चौधरी पिता रामस्वरूप चौधरी के रूप में हुई है. पिंटू चौधरी व विक्की चौधरी भी घायल हो गये. हादसे के बाद चालक वीरेंद्र चौधरी फरार हो गया. इधर, सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाने से एसआई बिरसा उरांव पहुंचे. घटना की छानबीन की. घायल घायल पिंटू चौधरी ने बताया कि फरक्का से हम लोग मछली लेकर लोग निकले थे. जिनमें रंजन चौधरी, विक्की चौधरी, लंबू चौधरी, चालक वीरेंद्र शामिल थे. रंजन चौधरी और विक्की चौधरी पीछे बैठे हुए थे. चालक को झपकी आने के बाद हादसा हो गया. हम सब वैन से बाहर निकले तो देखा कि रंजन को बहुत गंभीर चोट आयी थी. हम लोगों ने किसी सवारी गाड़ी का इंतजार किया बाद में मेरे ही रिश्तेदार के वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पत लाया गया, जहां डॉक्टर ने रंजन को मृत घोषित कर दिया. पहली बार मछली लाने गया था रंजन साहिबगंज. रंजन चौधरी बहुत ही हंसमुख व प्यार से बात करने वाला युवक था. हमेशा बड़ों की इज्जत व छोटों को कद्र किया करता था. वह टोटो चलाने का काम करता था. मछली लाने वह पहली बार घर से निकला था. मछली लाने वाले लोग रिश्तेदार थे. इस फरक्का जाने को तैयार हो गया. रंजन दो भाइयों में सबसे छोटा था. उनकी दो बहन भी है. मौत की खबर पाकर परिवार के लोगों का रो-रो का बुरा हाल है. मां व पिता के आंसू नहीं थम रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है