23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियों के धक्के से युवक की मौत, एक घायल

महाराजपुर-तालझारी मुख्य मार्ग में खैरबन्नी गांव के पास हुई घटना

तालझारी. थाना क्षेत्र के खैरबन्नी गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को सड़क हादसे में खैरबन्नी निवासी कुंदन ठाकुर उर्फ टिपू ठाकुर (30) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. एक अन्य युवक जय प्रकाश तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो छोड़ कर चालक फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजपुर-तालझारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मिली जानकारी अनुसार तीनपहाड़ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो (जेएच18एल /4898) ने खैरबन्नी गांव के पास सड़क किनारे नाश्ते की दुकान के बाहर कुंदन ठाकुर उर्फ टिपू व जय प्रकाश तुरी दोनों बैठे थे. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली पोल से टकराने के बाद धक्का मारते हुए पेड़ से टकरा गयी. घायल जय प्रकाश तुरी को ग्रामीणों ने सीएचसी तालझारी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से डॉक्टरों ने मालदा रेफर कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क को जाम कर दिया है. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर करीब चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर राजमहल अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जय प्रकाश तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के पिता नारायण ठाकुर के बायन पर मामला दर्ज किया गया है. स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग पर गति सीमा नियंत्रित करने के लिए बोर्ड लगाया गया.वहीं बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद रात भर बिजली कटी रही. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel