साहिबगंज. अमदाबाद पुलिस आप के द्वार कार्यक्रम के तहत गदाई दियारा में अमदाबाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण व ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं से जुड़े बिंदुओं पर शुक्रवार को चर्चा की. इस दौरान अमदाबाद पुलिस ने साहिबगंज जिला के गंगा नदी थाना पुलिस के साथ भी बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एसआइ सुनील कुमार सिंह, रुद्रदेव ठाकुर, इंद्रमणि महतो एवं एवं ग्रामीण पुलिस व पुलिस बल के साथ गदाई दियारा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस आप के द्वार कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी. ग्रामीणों की कई समस्या सुनी गयी. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में आतंक मचाने वाले अपराधियों के गतिविधियों पर नजर व नकेल कसने एवं शराब की कारोबार करने वाले पर कार्रवाई करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. नदी थाना के थानाध्यक्ष लव कुमार ने कहा कि दोनों थाने की पुलिस नाव से गश्ती करेगी. मौके पर थानाध्यक्ष लव कुमार, एसआइ सुनील कुमार सिंह, एसआइ रुद्रदेव ठाकुर, एसआइ इंद्रमणि महतो, चौकीदार मनोज कुमार तांती, पप्पू पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है