साहिबगंज. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में रविवार को संथाल परगना के सभी चैंबरों के कार्यकारिणी सदस्यों का अधिवेशन उत्सव बैंक्विट हॉल में साहिबगंज में आयोजित किया गया. जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी समिति रांची से तथा संथाल परगना के सभी चेंबर के सदस्य देवघर, दुमका, गोड्डा पाकुड़, जामताड़ा, महागामा, मधुपुर, देवघर आदि जगहों से साथ ही उतरी छोटा नागपुर, पलामू, दक्षिण छोटा नागपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साहिबगंज आ रहे हैं. इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे शहीद चौक (पुराना नाम बघुवा कुआं ) जेएन राय रोड, कलिंगा होटल के पास साहिबगंज से नगर भ्रमण कर अधिवेशन स्थल उत्सव बैंक्विट हॉल तक जायेंगे. फेडरेशन के सभी पदाधिकारी सदस्य व विभिन्न चैंबर से आये प्रतिनिधि सभी बैनर के साथ व ईस्टर्न झारखंड चैंबर के साहिबगंज में सदस्य शामिल होंगे. इसके बाद बैठक सुबह 11 बजे उत्सव बैंक्वट हॉल नगर परिषद परिसर (नगर थाना के बगल में) साहिबगंज में प्रारंभ होगी. बैठक में साहिबगंज के व्यापारियों व आम जनता के समस्याओं और औद्योगिक विकास के लिए अधिवेशन का आयोजन किया गया है. व्यापार और उद्योग का विकास होगा तो समृद्धि बढ़ेगी. बेरोजगारी दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है