24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को नहीं भूलेगा देश : सुबोध

कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी ने किया

साहिबगंज.अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास एवं आरण्यक काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की देर रात तक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें स्थानीय कवियों ने एक शाम शहीद के नाम कविताएं प्रस्तुत की. इससे पहले विकास भवन रोड आजाद नगर स्थित चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. उपरांत झरना कॉलोनी इमली टोला में शम्भूनाथ यादव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन हुआ. कवियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत कवि प्रो सुबोध कुमार झा आशु ने की. प्रो झा ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद के त्याग, तपस्या व बलिदान को भूला नहीं जा सकता. कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी ने किया. वहीं मेजर संजय कुमार सिंह के हास्य-व्यंग्य ने सबको खूब गुदगुदाया. आरण्यक काव्य मंच के संस्थापक सेवानिवृत्त सीआइटी विजय भारती की कविता देशभक्ति से ओतप्रोत थी. रेल संरक्षक विद्याधर साह तथा पंकज प्रभाकर ने अपनी कविता से प्रभावित किया. राम इकबाल सिंह ने सनातन संस्कृति पर प्रकाश डाला. वहीं शंभूनाथ यादव ने सभी कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel