तालझारी.जिला से गठित टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बड़ा परतें मौजा व बोहा में संचालित क्रशर को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी कर दो क्रशर को सील कर दिया. एसडीओ सदानंद महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तालझारी अंचल क्षेत्र के बड़ा परतें मौजा में संचालित झारखंड मिनरलस स्टोन वर्क्स व बोहा मौजा के इनसा स्टोन वर्कर्स बिना सीटीओ का संचालित हैं. छापेमारी की गयी. क्रशर संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया. कागजात दिखाने पर सीटीओ फेल पाये जाने के कारण दोनों क्रशर को सील कर दिया गया. इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मौके पर अंचल अधिकारी सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद ,थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, खनन निरीक्षक राजकुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है