मंडरो. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को शिक्षा विभाग के सभी संकुल के बीआरपी, सीआरपी के साथ बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा है कि वैसे विद्यालय को चिह्नित करना है, जहां पर चापाकल नहीं है या खराब है और पानी की काफी असुविधा है. साथ ही विद्यालय में शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त है. विद्यालय का कमरा जर्जर अवस्था में है या फिर विद्यालय में कमरा कम है, उसकी भी सूची तैयार करनी है. साथ ही यह भी कहा कि वैसे विद्यालयों को चिह्नित करना है जहां पर ओपन जिम दिया जा सके. और जहां तक विद्यालय की जमीन पड़ती है, वहां तक चिह्नित करते हुए अपना खुट्टा खंभा या कुछ भी गाड़कर उसे सुरक्षित करेंगे ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो सके. वहीं शिक्षा विभाग के कर्मियों से यह भी कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से जानकारी लेना है कि उनका जाति प्रमाण पत्र बना है कि नहीं. जिन छात्रों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है, वैसे छात्रों की सूची बनानी है ताकि आगामी कैंप में बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया जा सके. मौके पर बीपीओ मनीष कुमार, बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, राजेश भगत, अभिषेक कुमार, सीआरपी मोहम्मद रऊफ अंसारी, द्वारिका प्रसाद महतो, नवीन कुमार, पंकज पोद्दार, सनाउल्लाह अंसारी सहित शिक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है