तीनपहाड़ .प्रखंड के अयोध्या मौजा में मनरेगा योजना में चल रहे ट्रैक्टर को बीडीओ ने जब्त कर लिया था. इसके विरोध में ग्रामीणों ने हामिद अंसारी के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सगड़भंगा पंचायत के अयोध्या में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर चलाने की सूचना मिलने पर बीडीओ ने निरीक्षण किया. योजना संख्या 115/ 24- 25 में सांझली टुडू की जमीन पर मेड़बंदी सह समतलीकरण किया गया था. ट्रैक्टर से जमीन को समतल किया जा रहा था. सूचना के बाद एएसआइ राम शरण मुर्मू के साथ बीडीओ ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था. ट्रैक्टर मालिक और आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ ने गलत काम किया है. ट्रैक्टर को योजना स्थल पर ले जाकर वीडियो बनाया और फोटो खींचा. हामिद अंसारी ने कहा कि बीडीओ द्वारा जबरन ट्रैक्टर को जब्त कर ले जाया जा रहा था. खेत जोतने के लिए गाड़ी की मांग की. थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, एसआइ महेंद्र कुमार अयोध्या मोड़ पहुच कर हामिद समेत अन्य लोगों को समझाया. लेकिन बात नहीं बनी. सभी का कहना था कि डीसी को बुलाया जाय तभी कुछ होगा. इस मामले को राजमहल एसडीओ के पास जाकर निबटाने को कहा गया. कहती हैं लाभुक वह अपना खेत में धान का बीज लगाने के लिए ट्रैक्टर से खेत जुताई करवा रही थी. बीज का डाली है. संझली टुडू, लाभुक कहते हैं बीडीओ गुप्त सूचना मिली थी कि मनरेगा में ट्रैक्टर चल रहा. योजना स्थल जा कर देखा, तो ट्रैक्टर मौजूद था. जब्त कर थाने को सौंप दिया. इस मामले को तीनपहाड़ थाने में मामला दर्ज किया जायेगा. पवन कुमार, बीडीओ, तालझारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है