बरहरवा. बांग्ला वैशाख माह के प्रथम शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत मां शुक्रवासिनी मंदिर में करीब 10 हजार भक्तों ने दूध और गंगाजल से मां के विग्रह पर अर्पित की और पूजा अर्चना की. बांग्ला वैशाख के प्रत्येक शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आते हैं. यहां 25 अप्रैल, 2 में एवं 9 मई को भी मंदिर में काफी भीड़ होगी. मां शुक्रवासिनी की पूजा अर्चना करने की यह परंपरा करीब 500 वर्ष पुरानी है. इस कारण इसकी आस्था काफी दूर-दूर तक फैली हुई कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल कृष्ण भगत अध्यक्ष डूबा मंडल, सुदर्शन मंडल, सुफल मंडल,पवन मंडल, राजकुमार मंडल, रवि मंडल,हराधन मंडल, शंकर मंडल सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है