24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाव हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को जल्द मिले मुआवजा : विधायक

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना स्थायी तौर पर साहिबगंज जिले में होगी.

साहिबगंज. साहिबगंज जिला के गदाई दियारा में हुए दर्दनाक नाव हादसा से मर्माहत हूं. हादसे में मृतक के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उपरोक्त बातें राजमहल के विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कही. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों को मिलने वाला मुआवजा जल्द देना सुनिश्चित करें. आश्रित परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए पदाधिकारी लाभ दिलाने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए परिजनों को लाभान्वित करें. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना को लेकर विगत विधानसभा बजट सत्र एवं पत्राचार के माध्यम से सरकार से मांग की गयी है. सरकार के माध्यम से सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त है. जल्द ही राहत बचाव दल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना स्थायी तौर पर साहिबगंज जिले में होगी. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी उफान पर है. इसलिए जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाके में लगातार निगरानी बनाए रखें और लोगों को जागरूक भी करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel