राजमहल/मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के निकट कन्हैयास्थान गांव में 24 वर्षीय युवक सुकुमार मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुकुमार गांव के निवासी पंचू मंडल का इकलौता पुत्र था और मजदूरी का काम करता था. सोमवार को जब घटना हुई, उस समय परिजन खेत में धान रोपाई में व्यस्त थे और पत्नी रुबी देवी देवघर से पूजा-अर्चना कर लौट रही थीं. देर शाम, जब घर पर कोई नहीं था, सुकुमार ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. शाम को घर लौटने पर उसके पिता ने घर बंद पाया और किसी तरह अंदर प्रवेश किया, तो पुत्र को फांसी से लटकता देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गयी. मंगलवार सुबह पंचायत प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया पति सुभाष चंद्र दास और राजमहल थाना के एएसआई महादेव उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. इलाज बरहमपुर में चल रहा था. उन्होंने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार की अनुमति की मांग की, जिसे पुलिस ने मानते हुए यूडी केस दर्ज किया है. गांव में मातम छा गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है