बरहेट/पतना. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को सशक्त बनाने और शिकायत करने वालों के लिए सार्वजनिक नंबर जारी किये जाने के बाद से कार्रवाई की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पतना प्रखंड के लखीपुर पंचायत के मुखिया को दो जून 2023 को एक योजना के कागजात पर हस्ताक्षर के नाम पर 5000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इसके अतिरिक्त, रांगा थाना में कार्यरत एक एएसआइ को 12 जनवरी 2024 को एक प्राथमिकी से नाम हटाने के बदले 15 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था. इसी तरह, बरहेट थाना में भी एक एएसआइ को घूस लेते गिरफ्तार किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है